Thoughts in hindi

Thoughts in Hindi – सुविचार हिंदी भाषा में

मनुष्य जीवन में सुविचारों का होना बहोत ही आवश्यक होता है जिसे हम Thoughts in Hindi भी कहते है. सुविचार कुछ शब्दों के संग्रह से बने हुए वाक्य होते है जो की देखने में तो छोटे होते है परन्तु उसमे विस्तृत ज्ञान का भंडार छुपा होता है. विभिन्न विद्वानों द्वारा जीवन की विभिन्न अवस्थाओ के अनुसार बहोत सारे विचार बनाये है जैसे की Thoughts in Hindi for Students, Thoughts in Hindi on Love, Hindi Thoughts on Success/ Education, थॉट्स इन हिंदी ओन लाइफ.

Thoughts in Hindi/ सुविचार हिंदी भाषा में

इस आर्टिकल में हम इन सभी थॉट्स के ऊपर विश्लेषण करेंगे विभिन्न भागो में बाँट कर. अमूमन यह देखा गया है की महान हस्तियों के विचारों का अनुशरण ही लोगों को उनके मंजिल तक पहुचने में मदद करती है. विद्यार्थी जीवन में सुविचारों का बहोत ही महत्वपूर्ण है यह माना जाता है की अगर एक विद्यार्थी अपने जीवन में किसी महान व्यक्तित्व के विचारों का अनुशरण करता है तोह उसका उसके लक्ष्य से भटकना बहोत मुश्किल होता है. Cinnamon meaning in Hindi में जरूर पढ़े.

सुविचारों के इस संगम का प्रारंभ हम Students के जीवन से सम्बंधित थॉट्स से करेंगे.

Thoughts in Hindi for Students life-

विद्यार्थी गड निम्नलिखित सुविचारों का अनुशरण कर सकते है-

1- बुद्धिमान वही है, जो पूरे संकल्प से कार्य को निपटाना जानता है – Nepolian Bonapart

2- सपना वह नहीं होता जिसे आप नींद में देखते है, सपना तो वह चीज़ है जो आपको नींद ही नहीं आने देता है – Dr. A.P.J Abdul kalam पूर्व भारतीय राष्ट्रपति

3- जीवन में कोई भी कठिनाई क्यों ना हो, अगर हम शांत रहे तो हर कठिनाई का समाधान मिल जाता है

4- वही इन्सान तरक्की करता है जो अपनी सोच सकारात्मक रखता है.

5- समझदार इन्सान वह नहीं होता जो ईंट का जवाब पत्थर से देता है, समझदार इन्सान तो वो होता है जो फेंकी हुई ईंट से अपनी सफलता की नीव डालता है.

Hindi Thoughts on Success-

1- जो काम सच्ची लगन से किया जाये उसमे सफलता जरूर मिलती है.

2- जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है, मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी

3- सफलता आप को मिलेगी की नहीं यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्वयं सफलता के लिए कितने इच्छुक है.

4- मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की आपकी सफलता शोर मचाये

5- सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है पर उससे भी ज्यादा जरूरी अपनी असफलताओं से सीख लेना है – बिल गेट्स (दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति)

Also Read:

Thoughts in Hindi on Love-

1- मेरे पास तुम्हे छोड़ने की लाखो वजह क्यू न हो, फिर भी मै तुम्हारे साथ रहने की एक वजह ढूंढ ही लूँगा.

2- जो बात दिल में है उसे बोलने की हिम्मत रखो और जो बात दुसरे के दिल में है उसे समझने की समझ रखो.

3- जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता ये जान लिया है अब, लोग भी तभी याद करते है जब वोह खुद अकेले हों.

4- लोग कहते है जिसे हद से ज्यादा प्यार करो, वोह प्यार की कदर नहीं करता, पर सच तो ये है की प्यार की कदर जो करता है उससे कोई प्यार नहीं करता.

5- जो अपने दिल से बात करता है उसे कभी भी दिमाक से जवाब मत देना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *