Paheliyan in Hindi

 Paheliyan in Hindi

दोस्तों आज हम आपको Paheliyan in Hindi के बारे में बताएँगे. मै ऐसा मानता हूँ की पहेलियाँ क्या होती है आप जानते होंगे पर  अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात नहीं, मै यहाँ पर आपको पहेलियाँ का अर्थ साथ ही साथ पहेलियाँ उत्तर सहित बताऊंगा. दोस्तों सबसे पहले बात आती है की पहेलियाँ होती क्या है? Paheliyan in Hindi का मतलब होता है की जब हम किसी से कोई ऐसा एक शब्द वाले उत्तर का प्रशन पूंछते है जिसका जवाब उसी प्रशन में ही छुपा होता है. तो हम उसे पहेलियाँ कहते है.

Paheliyan in Hindi/ पहेलियाँ उत्तर सहित

दोस्तों आपने अक्सर ही लोगो को ये कहते हुए देखा होगा की “जो बोलना है साफ-साफ बोलो पहेलियाँ क्यू बुझा रहे हो” जब हम किसी को सीधे तौर पे उत्तर देने के बजाये उसे उत्तर को घुमाने लगते है. अमूमन लोग पहेलियों का प्रयोग टाइम पास करने के लिए करते है जैसे की शादी में या फिर टूर पर या किसी ऐसी जगह जहाँ पर आपका टाइम पास नहीं हो रहा है.  नैतिक शिक्षा एवं उसका महत्व हिंदी में पढ़े.

How to Ask Paheliyan/ पहेलियाँ कैसे खेलते है?

दोस्तों पहेलियाँ उत्तर सहित खेलने के लिए कम से कम दो लोग होने आवश्यक होते है जिसमे एक आदमी पहेलियाँ पूंछता है और दूसरा उन्हें बूझ कर जवाब देता है. इसमे दो टीम भी हो सकती है. पर पहेलियाँ  उत्तर सहित खेलने से पहले यह आवश्यक होता है की आपको पहेलियाँ आती हो अन्यथा आप पहेलियाँ नहीं पूँछ पाओगे.

इस पोस्ट में मै आपको कुछ पहेलियाँ उत्तर सहित बताने जा रहा हूँ. पहेलियाँ और उसके उत्तर दोनों साथ दिए जायेंगे.

Paheli In Hindi

1- वोह ऐसी क्या चीज़ है जिसे सिर और पूँछ दोनों है पर शरीर नहीं है?


2- वह किस तरह का रूम है जिसमे न तो दरवाजे है और ना ही खिड़कियाँ है?


3- वह क्या है जिसके कपडे उतारते ही आप रोने लगते है?


4- कौन सी ऐसी जगह है जहा अमीर और गरीब दोनों को कटोरी लेकर खड़ा रहना पड़ता है?


5- दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर ,
दिन मे सोता रात मे जगता , रात अँधेरी मेरे बगैर,
अब बताओ मेरा नाम ?

उत्तर – प्याज, मशरूम, गोल गप्पे की दुकान, चाँद, सिक्का 

अगर आपके के पास भी कोई पहेली है जो की आप हमसे शेयर करना चाहते है तो उसे निचे कमेन्ट बॉक्स में लिख दे. धन्यवाद!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *