jio Phone Booking in hindi

jio Phone Booking in hindi

दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही होंगे की जिओ ने अपने महत्वकांशी फ़ोन जो की सिर्फ रूपये 1500 में उपलब्ध है को लांच कर दिया और उसकी बुकिंग भी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से किसी भी नजदीकी जिओ स्टोर अथवा मोबाइल शॉप से की जा सकती है वह भी मात्र रूपये 500 का नगद भुगतान करके, बकाया 1000 रूपये आपको मोबाइल लेते वक़्त देने होंगे.

इस आर्टिकल में हम आपको जिओ मोबाइल की खूबियों एवं उसको बुक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे है जिसका उपयोग करके आप जिओ फ़ोन बुक कर सकते है. दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही है कि पिछले वर्ष जिओ मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ने अपने महत्वकांशी 4g सेवा की शुरुआत की थी और देखते ही देखते सेवा शुरु होने के कुछ ही दिनों के अन्दर ही इसने 10 करोड़ ग्राहक बना लिए थे. ठीक उसी प्रकार जिओ मोबाइल की भी मार्किट में काफी धूम है.

जिओ फ़ोन की जो सबसे अच्छी खासियत है वह यह है की इसे खरीदने के लिए जो आप 1500 रुपये दे रहे है वो भी आप 3 साल के बाद वापस ले सकते है, इस प्रकार देखा जाये तो ये फ़ोन आपको बिलकुल ही फ्री में दिया जा रहा है.

Read more:

जिओ फ़ोन की खूबियाँ/ Jio Phone Specifications

  • 2.4 इंच डिस्प्ले
  • 1.2GHz प्रोसेसर
  • 512 mb राम
  • 4 GB इंटरनल मेमोरी
  • 2 मेगापिक्सेल कैमरा
  • 2000 mah बैटरी

जिओ फ़ोन बुक करने की प्रक्रिया

आप जिओ फ़ोन को दो माध्यम से बुक कर सकते है, पहला माध्यम है ऑनलाइन और दूसरा माध्यम है ऑफलाइन. ऑनलाइन माध्यम में आप खुद ही फ़ोन की बुकिंग कर सकते है इसके विपरीत ऑफलाइन बुकिंग में आपको नजदीकी रिटेलर के पास जाना होता है इस मोबाइल सेट को बुक करने के लिए. जिओ मोबाइल को बुक करने की प्रक्रिया नीचे दे गयी है.

1- ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया: –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर My Jio App डाउनलोड करें – यहाँ से
  • अब My Jio App को खोले, App के डैशबोर्ड पर आप जिओ फ़ोन की प्रीबुकिंग की स्क्रीन देखेंगे. उस पर क्लिक करें
  • Pre Book Now बटन पर क्लिक करें
  • अब अपना मोबाइल और अपने एरिया का पिनकोड इंटर करे जहाँ पर आप इस मोबाइल की डिलीवरी पाना चाहते है.
  • विभिन्न उपलब्ध पेमेंट ऑप्शन में से किसी एक को चुने और पेमेंट करें
  • पेमेंट भुगतान हों जाने के पशचात आपके पास एक कन्फर्मेशन मेसेज भी आएगा की आपके मोबाइल फ़ोन की बुकिंग सुनिश्चित हो गयी है.

2- ऑफलाइन बुकिंग प्रक्रिया: –

  • अपने नजदीकी किसी भी जिओ केयर अथवा मोबाइल शॉप पर जाएँ
  • उनसे कहें की आपको रूपये 1500 वाले जिओ फ़ोन को बुक करना है.
  • अपनी सभी डिटेल्स को वहां पर भरें और रुपये 500 का नकद भुगतान करें.
  • शेष 1000 रुपये मोबाइल की डिलीवरी के वक़्त आपको देने होंगे.

तो दोस्तों ये थी जिओ फ़ोन और उसको बुक करने से सम्बंधित सारी जानकारी, इसे अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धियों के साथ शेयर करें और उनके पैसे बचने में उनकी मदद करें

Also Read: